अब तकअभी तकअयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी
शनिवार को चोरी हुई बाइक को पीआरबी 1730 ने कड़ी मशक्कत के बाद आज किया बरामद।

रिपोर्ट:- पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा।
निंदूरा बाराबंकी:-शनिवार को चोरी हुई बाइक को पीआरबी 1730 ने कड़ी मशक्कत के बाद आज बरामद कर कागजी कार्यवाही कर बड्डूपुर थाने के सुपुर्द कर दिया
ज्ञात हो कि थाना बड्डूपुर क्षेत्र के कस्बा रीवाँ सीवाँ से शनिवार को एक डिस्कवर बाइक नंबर यूपी 32 एफ एम 6112 चोरी हुई थी। जिसे पीआरवी 1730 कमांडर दिनेश चंद्र यादव,सब कमांडर विपनेश मिश्रा,चालक पवन कुमार वर्मा ने कड़ी मशक्कत के बाद आज रविवार को ग्राम कतुरी कला के पश्चिम से बरामद कर उक्त लावारिस गाड़ी को वैधानिक कार्यवाही करने हेतु बड्डूपुर थाने के सुपुर्द किया।