Advertisement
बाराबंकी

व्यापारी स्वाभिमान यात्रा स्वर्ण जयंती वर्ष………।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा (सम्पादक)

बाराबंकी में व्यापारी स्वाभिमान यात्रा ने प्रवेश किया। यात्रा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत संगठन की स्थापना के 50वीं वर्षगांठ ध् स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में आयोजित की गईए जो कि प्रदेश के समस्त जनपदों में व्यापारियों से संपर्क करनेए संगठन सूद्रढ़ करने एवं व्यापारिक सम्मान को जागृत करने की उद्देश्य से की जा रही है।
यात्रा के प्रथम चरण में 55 जनपदों से होती हुई द्वितीय चरण में बाराबंकी पहुंची। प्रदेश अध्यक्ष श्री पंडित मुकुंद मिश्रा जी के नेतृत्व में चल रहे व्यापारिक सामान्य यात्रा के रथ पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री महेंद्र जैन मयूर जी प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक कंसल जी प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री सुनील पांडे जी प्रदेश के युवा महामंत्री जी का मुख्य मार्ग बाराबंकी पर आगमन स्थल पर जिला अध्यक्ष विनोद बाबा जी के नेतृत्व में बाराबंकी के सैकड़ो व्यापारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इसके पश्चात नगर भ्रमण के दौरान स्थान स्थान पर व्यापारियों ने लाजपत नगर नाका चौराहा धनोखर चौराहा घंटाघर एवं नवीगंज सहित आने को स्थान पर अपने संघर्षील लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकुंद मिश्रा जी को पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया आदरणीय मिश्रा जी ने बाराबंकी के व्यापारी में नेता रहे स्वर्गीय गोपाल सिंह सेवक जी स्वर्गीय रामचंद्र जायसवाल जी स्वर्गीय नीरज गुप्ता जी के प्रतिष्ठान पर जाकर माल्यार्पण किया एवं परिजनों से भेंट की।
पल्लवी स्थित एक निजी लान में कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महामंत्री श्री प्रभात कुमार वर्मा जी के द्वारा बाराबंकी के व्यापारियों की समस्याओं को अवगत कराते हुए बाराबंकी के व्यापारियों की ओर से प्रदेश के सभी व्यापारिक संघर्षों में सहयोगिता का वचन दिया।
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करने के उपरांत सभी समस्याओं का बिंदुवार संज्ञान लेते हुए माननीय मुकुंद मिश्रा जी ने बाढ़ से हुई क्षतिए जीएसटी सरलीकरण खाद कृषि खाद्य एवं श्रम विभाग सहित अन्य प्रशासनिक उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की समस्याओं का निराकरण पर निर्णय लेने एवं संघर्ष करने का श्वसन देते हुए कहा कि व्यापारी समाज देश की उन्नत में सदस्यों की समाज सरकार के समक्ष इन पर अंतिम वार्ता की जाएगी उन्होंने आगे कहा कि हम सभी व्यापारी हितों एवं व्यापारियों के राष्ट्रवादी संगठन के स्वाभिमान के लिए अनुरोध समर्पित एवं तत्पर हैं तथा संगठन के प्रत्येक आह्वान पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं यात्रा के सफल संचालन पर सभी व्यापारी पदाधिकारी की मीना से चल रही योजना एवं क्रियान्वयन की संरचना करते हुए कहा कि बाराबंकी के अन्य व्यापारिक संगठनों के मध्य सामंजस बनाए रखना सभी को एक साथ लेकर चलने के लिए बाराबंकी के व्यापार मंडल की भूमिका अभिनंदन ही है
इस अवसर पर भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री अरविंद मोर्य नगर का अध्यक्ष श्री विष्णु प्रभाकर वर्मा वरिष्ठ व्यापारिक सदस्य रमेश कुरील जी का स्वागत एवं सम्मान किया गया।बाराबंकी व्यापार मंडल के द्वारा नगर भ्रमण के व्यवस्था संचालन में सहयोगी पुलिस अधिकारियों एवं समस्त मीडिया कर्मियों को सम्मान कर आभार ज्ञापित किया गया। यात्रा का अगला पड़ाव बहराइच होगा वह यात्रा का औपचारिक समापन 10 अक्टूबर को किया जाएगा।
इस अवसर पर यात्रा का प्रबंध कार्य देख रहे नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ताए नगर महामंत्री सौरभ गुप्ताए जिला विधि प्रमुख अभिषेक शरण गुप्तए जिला युवा अध्यक्ष संदीप गुप्ता पिंकीए जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ताए अतुल जैनए नवीन जायसवालए संतोष गुप्ताए प्रदीप जायसवालए राकेश उप्पलए चरनजीत सिँहए मिंटू गाबाए राजकुमार वर्माए प्रवेश गुप्ताए नगर युवा अध्यक्ष अभिषेक नीरज गुप्ताए सुरेंद्र वर्मा बबलूए आसिफ अहमद खानए सरदार गुरमीतए मनोज कुरीलए अभिषेक सोनीए रंजीत रावतए अमन गुप्ताए दिनकर राय सहित आने को व्यापारी नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!