Advertisement
ललितपुर

पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई गैंगरेप की घटना का 02 घण्टे के अन्दर अनावरण कर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई गैंगरेप की घटना का 02 घण्टे के अन्दर अनावरण कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी किये जाने के सम्बन्ध में कल दिनांक 26.05.2021 को बिरधा से आगे सतरवांस पुलिया हाईवे पर एक महिला के बेहोशी की हालत में मिलने की सूचना चौकी बिरधा पुलिस को प्राप्त हुयी जिसपर चौकी प्रभारी दयाशंकर मय हमराही पुलिस / महिला पुलिस के मौके पर पहुंचे और महिला की सहायता से उसको तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरधा ले गये सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललितपुर भी मौके पर पहुंचे , जहाँ से पीडिता को इलाज हेतु ललितपुर जिला अस्पताल रिफर किया गया । ललितपुर में महिला अस्पताल में उसका इलाज हुआ । उच्चाधिकारीयों द्वारा पीडिता से अस्पताल में महिला थानाध्यक्ष की उपस्थिति में बातचीत की गयी तथा इसकी सूचना पीडिता के माँ – बाप को दी गयी और सूचना पर उसके पिता व माँ अस्पताल में उपस्थित आये । महिला का मेडिकल कराया गया । इसके बाद पीडिता द्वारा एक प्रा ० पत्र थाना कोतवाली पर दिया गया जिसमें उसने अरविन्द , सोनू के द्वारा बानपुर से अपनी बाइक से ग्राम गुरयाना थाना भानगढ जिला सागर ले जाकर वहाँ एक वेयर हाउस में उसे रखा गया तथा अरविन्द , सोनू व कल्लू उर्फ कल्यान डांगी के द्वारा उसके साथ बलात्कार करने की बात अंकित की गयी । प्रा 0 पत्र के आधार पर थाना कोतवाली में मु 0 अ 0 सं 0 456/2021 धारा 366 / 376 डी भा द 0 वि 0 पंजीकृत किया गया । घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा पीडिता एवं उसके परिवारीजनों से बातचीत करते हुये उसे पूर्ण न्याय दिलाने एवं अभि 0 गण की तत्काल गिरफ्तारी कराये जाने का आश्वासन दिया गया । इसके बाद सर्विलांस टीम , क्राईम ब्रांच टीम एवं कोतवाली पुलिस टीम और अन्य थानों सहित कुल 05 टीमें बनाकर तत्काल अभिगण की गिरफ्तारी करने के निर्देश निर्गत किये गये ।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के कुशल निर्देशन में , अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी इमरान अहमद सदर के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु उक्त गठित की गयी टीम के द्वारा सर्विलान्स एवं मुखबिर के माध्यम से सभी अभियुक्तगण जिनके द्वारा ऐसा घृणित अपराध किया गया है , को 02 घण्टे के अन्दर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी से पीड़िता को न्याय तो मिलेगा साथ ही पीड़िता एवं उसके परिवारीजन व जनता में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना भी जागृत हुई है पकडे गये अभियुक्तगण द्वारा घटना किये जाने की बात स्वीकार की है । सभी अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1. अरविन्द पुत्र रामदास अहिरवार नि 0 सूर्यपुरा थाना बानपुर जनपद ललितपुर 2. सोनू पुत्र कैलाश अहिरवार नि 0 ग्राम छपरट थाना महरौनी जनपद ललितपुर 3. कल्लू उर्फ कल्यान डांगी पुत्र रूप सिंह नि 0 ग्राम गुरयाना थाना भानगढ़ जनपद सागर ( म 0 प्र 0 )

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

विज्ञापन

1. संजय कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली ललितपुर
2. वीरेन्द्र कुमार पटेल निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली ललितपुर
3. जितेन्द्र सिंह चन्देल स्वाट टीम प्रभारी ललितपुर
4. मनोज कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना महरौनी ललितपुर 5. अलमा अहिरवार प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर ललितपुर 6. भानु प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना नाराहट ललितपुर 7. उ 0 नि 0 गुलाम हुसैन प्रभारी सर्विलांस सेल ललितपुर
8. उ 0 नि 0 राजकुमार यादव ललितपुर
9. उ 0 नि 0 दयाशंकर सिंह प्रभारी चौकी बिरधा
10. उ 0 नि 0 राजकिशोर मिश्रा चौकी बिरधा
11. हे 0 का 0 देवेन्द्र यादव स्वाट टीम ललितपुर
12. का 0 अरुण कुमार त्रिपाठी स्वाट टीम ललितपुर
13. का 0 अमित पाठक स्वाट टीम ललितपुर
14. का 0 अवधेश यादव स्वाट टीम ललितपुर
15. का 0 प्रदीप कुमार स्वाट टीम ललितपुर
16. का 0 तेज प्रताप स्वाट टीम ललितपुर
17.का 0 चालक सलाउद्दीन स्वाट टीम ललितपुर
18. का 0 रजनीश चौहान सर्विलांस सेल ललितपुर
19.का 0 आशीष सर्विलांस सेल ललितपुर
20. का 0 रविन्द्र सर्विलांस सेल ललितपुर
21. का 0 बृजेन्द्र सिंह सर्विलांस सेल ललितपुर
22. का 0 शिवनन्दन थाना कोतवाली ललितपुर
23. का 0 विमलेश कुमार चौकी बिरधा
24. का 0 अमित कुमार चौकी बिरधा

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!