Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

अमन गुप्ता बने खंड शिक्षा अधिकारी स्वगात करने पहुंचे भाजपा नेता

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी जनपद के तहसील रामनगर के दूरस्थ गांव भवानीगंज के अमन गुप्ता का खण्ड शिक्षा अधिकारी में हुआ चयन शुभकामनाएं देने पहुचे भाजपा नेता ललितेश मिश्रा। अमन गुप्ता की सफलता पर उनके परिजनों के साथ ही जनपद वासियों ने भी खुशी जताई है।अमन गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा बाराबंकी में हुई, चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय से स्नातक करने के बाद उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का फैसला किया और बाराबंकी जनपद में रहकर उन्होंने तैयारी की। उनकी मेहनत का फल भी उन्हें मिला।किराने की दुकान चलाकर पढ़ाई करने वाला बना खंड शिक्षा अधिकारी लोगो ने दी बधाई किसी सपने को पूरा करने का यदि जुनून हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं इस को सच कर दिखाया है रामनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम भवानीगंज निवासी अमन ने जो गांव में अपने घर पर एक छोटी सी दुकान चला कर उसकी आमदनी से पढ़ाई करने करके उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर खंड शिक्षा अधिकारी बने।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!