अयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी
वृद्ध बंदर की हुई मौत ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ दी अंतिम विदाई।

रिपोर्ट:-पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा।
निन्दूरा बाराबंकी:- कुर्सी थाना अंतर्गत ग्राम पिलेहटी हैदराबाद के ग्राम सुफलपुर शिव मंदिर पर बीते काफी दिनों से एक बंदर रहता था। जो काफी वृद्ध हो चुका था बीती देर शाम बृद्ध बंदर की जीवन लीला समाप्त हो गई। बंदर की मौत की सूचना पर ग्राम कोढवा, पिलेहटी, हैदराबाद, सुफलपुर आदि गांवों के लोगों ने इकट्ठा होकर आज गुरुवार सुबह नम आंखों से अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। आस-पास के ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ जय श्री राम जय बजरंग बली का नारा लगाते हुए वृद्ध बंदर की अंतिम यात्रा निकाली जिसके बाद निश्चित स्थान पर बृद्ध बंदर का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में समाजसेवी अनुज कुमार मौर्य,सुशील यादव, राजू यादव,रामनाथ यादव, लवकुश यादव,राजेश,रामप्रवेश व मंदिर के पुजारी समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।