वूमेन वेलफेयर फाउंडेशन ने वितरित किया निःशुल्क मिलेट्स के पैकेट।
देवा मेला ऑडिटोरियम में हुआ कार्यक्रम।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (सम्पादक)
योगाचार्य अखिलेश पांडे ने किया कुशल संचालन।
बाराबंकी।देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे श्री अन्न
मिलेट्स को अपनाओ देश को निरोगी बनाओ अभियान के तहत वूमेन वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रज्जाक अली समाजसेवी द्वारा देवा मेला ऑडिटोरियम में निःशुल्क मिलेट्स का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पूर्व मंत्री बैजनाथ रावत ने कहा कि मोटा अनाज खाने से एक तरफ हम निरोगी हो सकते हैं और स्वस्थ व्यक्ति को मोटा अनाज खाने से कभी कोई बीमारी नहीं आएगी। क्योंकि मोटे अनाज में कोई भी केमिकल्स, कोई भी उर्वरक आदि की आवश्यकता नहीं होती है।
इसलिए यह मोटा अनाज हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभप्रद है। अतः हम आप सभी लोगों को मोटे अनाज पर जोर देते हुए इसकी बुवाई की जाए और उत्पादन बढ़ाया जाए। मोदी जी के किसाने की आय को दोगुना करने वाले सपने को साकार किया जाए। जब हम मोटे अनाज को बोएंगे और उसमें ना तो केमिकल्स लगेगा ना उर्वरक पड़ेगी बिना खाद के तैयार मोटे अनाज को बाजार में बेच करके हम अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं।
मोदी जी के सपने को साकार करने के लिए वूमेन वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रज्जाक अली जी बाराबंकी जनपद में एक ऐसी शख्सियत है जो मोदी जी के सपने को साकार होने की तरफ अग्रेषित दिख रहे हैं।वहीं वूमेन वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकली ने कहा कि हाजी वारिस अली शाह की सरजमी पर आयोजित देवा मेला ऑडिटोरियम में निःशुल्क मिलेट्स वितरण कर एक अभियान का शुभारम्भ किया गया।मेरे इस अभियान का उद्देश्य भारत देश में मोटे अनाज के द्वारा बीमारियों को भगाना। इसके अलावा कार्यक्रम को समाजसेवी तुलसीराम चौहान,उमाकांत बाजपेई, ओम प्रकाश कृषि सलाहकार आदि ने भी संबोधित किया।लोक गायक जमुना प्रसाद कनौजिया ने धरती गीत एवं मिलेट्स गीत गाकर महफिल में समा बांध दिया।
कार्यक्रम में जनकल्याण किसान एसोसिएशन, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल,महिला मंगल दल आदि के महिला, पुरुष किसानों को बाजरा,सावा, रागी, जौ आदि के पैकेट वितरित किए गए, इस अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव,ज़िला उपाध्यक्ष संजय यादव, देवा ब्लॉक सचिव पुरुषोत्तम कुमार, रामसेवक यादव इंटर कॉलेज कासिमगंज के प्रधानाध्यापक राम प्रकाश यादव सहित सैकड़ो किसानों को मिलेट्स वितरित किया गया, कार्यक्रम का संचालन अखिलेश पांडेय ने किया।