Advertisement
बाराबंकी

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंडियन स्टूडेंट पॉवर संगठन के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।आज दिनांक 5 जून 2020 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंडियन स्टूडेंट पॉवर संगठन के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । इंडियन स्टूडेंट पॉवर की टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए देवा, हरख, बंकी , सिरौली गौसपुर, मसौली , बनीकोडर ब्लॉक में लगभग 100 से अधिक फल, औषधि व छायादार वृक्ष लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया ।संगठन के अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया ने बताया कि मानव और पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थय पर सीधा असर डालता है। मानव की अच्छी-बूरी आदतें जैसे वृक्षों को सहेजना, जलवायु प्रदूषण रोकना, स्वच्छाता रखना भी पर्यावरण को प्रभावित करती है। मानव की बूरी आदतें जैसे पानी दूषित करना, बर्बाद करना, वृक्षों की अत्यधिक मात्रा में कटाई करना आदि पर्यावरण को बूरी तरह से प्रभावित करती है। जिसका नतीजा बाद में मानव को प्राकर्तिक आपदाओं का सामना करके भुगतना ही पड़ता है। अम्बरीष वर्मा जी ने पेड़ प्रदान किए । देवा ब्लॉक में संगठन के महासचिव गुफरान वारसी, व कोषाध्यक्ष काशिम खान वारसी व वकास वारसी , बंकी में महामंत्री अपूर्व सिंह रायजादा , विमल , आकाश मिश्रा, प्रिंस कनौजिया आदि , बनीकोडर ब्लॉक में अनुराग शुक्ला, मसौली में आशीष , अभिषेक , हरख में शादाब आदि ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया ।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!