
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी।विधुत कर्मचारी संगठन बाराबंकी के द्वारा घोसियाना , बाराबंकी में विधुत सब -डिविजन कार्यालय बाराबंकी में सम्मान समारोह एवं समरसता भोज कार्यक्रम का आयोजन बिजली मजदूर संघ उ०प्र० के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के यशश्वी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी थे तथा अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव जी , विधायक रामनगर शरद अवस्थी जी , सदस्य विधान परिषद इं अवनीश पटेल जी रहे । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली, तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे बिजली एवं ग्रामीण क्षेत्र में 18 बिजली देने का काम किया है । यदि कही बिजली से सम्बन्धित कोई फाल्ट होता है टी बिजली विभाग के कर्मचारी चंद घंटो में फाल्ट सही कर देते है अगर कोई ट्रासफार्मर जल जाता है तो 24 घंटे के अन्दर ट्रांसफार्मर बदलने का काम करते है जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में इन कामों में हफ्तों एवं महीनों का समय लग जाता था । प्रदेश में योगी जी की सरकार एवं केंद्र में मोदी जी की सरकार बिजली विभाग के सभी अधिकारी , कर्मचारियों के हितों को ध्यान में ठोस काम कर रही है तथा जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी 24 घंटे बिजली की सप्लाई होने लगेगी । कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव जी , विधायक रामनगर शरद अवस्थी जी , सदस्य विधान परिषद इं अवनीश पटेल जी ने भी सम्बोधित किया ।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव , भाजपा नेता राजेश वर्मा, रोहित पटेल , शुभम सिंह ,बिजली मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सरोज यादव , मण्डल अध्यक्ष विनोद गिरी एवं बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सैकड़ो को संख्या में लोग उपस्थित रहें ।