टिकैतनगर बाराबंकी । जहां कोरोना वायरस से बचाव को लेकर दरियाबाद विधायक शतीश चन्द्र शर्मा व टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश गुप्ता लगातार जरुरत मंदो की मदद के साथ साथ सफाई कर्मियों को भी स्वास्थ्य किट वितरित कर रहें हैं। नगर पंचायत टिकैतनगर कार्यालय में विधायक सतीश चंन्द्र शर्मा ने चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता व अधिशासी अधिकारी कीर्ति सिंह की उपस्थिति में सफाई कर्मियों,पुलिसकर्मियों,व मीडियाकर्मियों को स्वास्थ्य किट वितरित किया गया। विधायक ने कहा कि देश का चौथा स्तंभ हमारे मीडिया बंधु हैं। मीडिया के लोग दिन रात समाज की अच्छाई और बुराई का आईना जनता को दिखाते हैं। कोरोना को मात देने में हर स्तर पर उनकी भी भागीदारी अहम हैं।ऐसे में उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षित रखना राज्य सरकार व भारत सरकार का प्रथम कर्तव्य है। टिकैतनगर कस्बे में कीटनाशक का छिड़काव कर कस्बे को सैनिटाइज कराने के साथ मच्छरों के प्रकोप से मुक्ति दिलाने के लिए फॉगिंग भी कराई जा रही है।इतना ही नही टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश गुप्ता लगातार जरुरत मंदो की मदद कर रहे है। इस मौके पर हरीश बिहारी दिवेदी,राजकुमार पाण्डेय,,सत्यम गुप्ता,आर्यन सोनी,सोमनाथ सोनी,मनोज पत्रकार ललित शर्मा,पंकज शुक्ला अरुण दिवेदी,शानू शुक्ला,राजेश शर्मा् ,सचिन निगम सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Up breaking news/India/Sports/Politics/online/Entertainment/World
The official Up breaking Live News app brings you the latest news app in Hindi news headlines (ताज़ा खबर हिन्दी), in different languages and multiple geographies, breaking news in Hindi from India Hindi News (हिंदी खबरें) Up breaking News