अयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी
विधायक शरद अवस्थी रामनगर व उप जिलाधिकारी आनंद वर्धन रामनगर आईएएस तहसीलदार रामदेव निषाद नायब तहसीलदार आकाश संत व क्षेत्रीय लेखपाल नूर मोहम्मद ब्रजनाथ व गिरीश तथा मंडल अध्यक्ष आदि

मंडल ब्यूरो समित अवस्थी अयोध्या
जनपद बाराबंकी
तहसील रामनगर क्षेत्र अंतर्गत
विधायक शरद अवस्थी रामनगर व उप जिलाधिकारी आनंद वर्धन रामनगर आईएएस तहसीलदार रामदेव निषाद नायब तहसीलदार आकाश संत व क्षेत्रीय लेखपाल नूर मोहम्मद ब्रजनाथ व गिरीश तथा मंडल अध्यक्ष आदि पदाधिकारियों के साथ तपे सिपाह मैं कटान का निरीक्षण किया गया और कटान से प्रभावित होने की संभावना वाले 43 ग्राम वासियों को त्रिपाल वितरित किए गए