विधानसभा स्तर पर खेलों की प्रस्तावित तिथियां इस प्रकार है।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के लिए “सांसद खेल स्पर्धा के तहत विधानसभा एवं जनपद स्तर पर खेलों का आयोजन दिनांक 01 मार्च 2023 से 04 मार्च, 2023 तक किया जाना है। खेल प्रतियोगिताएं कबड्डी एवं दौड़ (100मी., 200मी., 400मी.) बालक-बालिका वर्गों में आयोजित की जायेंगी ।
विधानसभा स्तर पर खेलों की प्रस्तावित तिथियां इस प्रकार है!
दिनांक 01 मार्च 2023- नवाबगंज (देवां, बंकी, मसौली) स्थान -ग्राम पंचायत बड़ागांव स्थित जमील उर रहमान किदवई स्मारक स्टेडियम में
दिनांक 02 मार्च 2023- रामनगर (रामनगर, सूरतगंज, सिरौलीगौसपुर) स्थान-रामनगर पीजी कॉलेज रामनगर बाराबंकी में तथा कुर्सी (फतेहपुर, निन्दूरा) स्थान-लेफ्टिनेंट अनिरूद्ध शुक्ल महाविद्यालय फतेहपुर के ग्राउंड में दिनांक 03 मार्च,2023- हैदरगढ़, (हैदरगढ, त्रिवेदीगंज) स्थान – रनापुर खेल मैदान तथा जैदपुर (हरख, सिद्धौर )-स्थान हरख खेल मैदान
जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं की प्रस्तावित तिथि 04 मार्च, 2023 है। स्थान- के.डी सिंह बाबु स्टेडियम, बाराबंकी