विधानसभा कुर्सी के अंतर्गत भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना “जल जीवन मिशन” हर घर नल जल

मंडल ब्यूरो सुमित अवस्थी अयोध्या
जनपद बाराबंकी
विगत गुरुवार को विधानसभा कुर्सी के अंतर्गत भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना “जल जीवन मिशन” हर घर नल जल योजना से ग्राम वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु माननीय सदस्य विधान सभा कुर्सी श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा जी के कर कमलों से विकास खंड फतेहपुर ग्राम पंचायत टांडा, निजामअली स्वीकृत लागत रुपया 674.78 लाख तथा विकास खंड निंदूरा के ग्राम पंचायत दरावा स्वीकृत लागत रूo404.44 लाख से योजनाओं के निर्माण कार्य कराए जाने हेत भूमि पूजन का आयोजन संपन्न हुआ । कार्य स्थल पर संजय कुमार गुप्ता अधिशासी अभियंता जल निगम अनिल कुमार सहायक अभियंता जल निगम मनोज कुमार जूनियर इंजीनियर जल निगम अवधेश प्रताप सिंह जूनियर इंजीनियर जल निगम आशीष कुमार जूनियर इंजीनियर जल निगम मनीष नारायण शांडिल्य महाप्रबंधक ग्राम पंचायतों के प्रधान तथा ग्राम वासियों की उपस्थिति रहे।