Advertisement
विद्युत मंत्रालय

विद्युत मंत्रालय के अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी में भाग लिया

‘सरदार’ वल्लभभाई पटेल के सम्मान में सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाना चाहिए : केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री

रिपोर्ट:-शमीम 

लौह पुरुष ‘सरदार’ वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाए जाने के बीच आज विद्युत मंत्रालय की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। दिवंगत नेता की 148वीं जयंती के अवसर पर आज नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0017TBJ.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002WLMD.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003EQR9.jpg

बाद में मीडिया और विद्युत मंत्रालय और उसके अंतर्गत आने वाले संगठनों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद रियासतों के भारत में विलय और एकीकरण में नेतृत्‍वकारी भूमिका निभाने वाले ‘सरदार’ वल्लभभाई पटेल के सम्मान में प्रत्येक भारतीय नागरिक से राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का आह्वान किया। इससे पहले, श्री सिंह ने विद्युत मंत्रालय और इसके अंतर्गत आने वाले संगठनों के अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

विज्ञापन

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!