विगत 39 वर्षाें परम्परा का निर्वहन करते हुए………..।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। विगत 39 वर्षाें परम्परा का निर्वहन करते हुए शहर के कटरा स्थित बड़ी धनुष यज्ञ के मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री सरदार बेअन्त सिंह के आवास से बाजे-गाजे के साथ मूर्खाधिराज अशोक सैनी की शोभायात्रा निकालते हुए लखपेड़ाबाग मैरिज लाॅन में मूर्खिस्तान सम्मेलन एवं सरकार का अधिवेशन किया गया है। 39वीं आम चुनाव में नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने विशाल जूलूश निकाला और प्रधानमंत्री ने जुलूश की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए धनुष यज्ञ मैदान से घंटाघर, छाया चैराहा सतरिख नाका लइया मण्डी होते हुए लखपेड़बाग मैरिज लाॅन की सभा स्थल पर पहुंचे और समर्थकों ने टमाटर गाजर-मूली से जमकर उनका स्वागत किया। सभा में नामचीन मूर्खों का जमावड़ा हुआ। सभा प्रारम्भ में तीखे शब्दों से सबको धिक्कारा गया, फिर कवियों ने अपनी रचनाओं से सबकों मूर्ख बनायां। सभा का संचालन कर रहे रत्नेश कुमार से प्रधानमंत्री ने माइक छीन कर अपने हाथों में ले लिया और मूर्खिस्तान सरकार के मन्त्रियों के विभागों की सूची राष्ट्रपति को सौंपी तथा राष्ट्रपति मो0 सबाह ने सभी मंत्रियों को पद दुरूपयोग की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री अशोक सैनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डाला। कहा कि शहर गधों से आबाद था बेगमगंज से लेकर सिविल लाइन, कचेहरी नहर कालोनी रेलवे स्टेशन गधों का चारागाह थी। नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना चाहिए और चारागाह खाली कराकर देश में स्थाई सरकार बनाना चाहिए। राष्ट्राध्यक्ष ने जद्दोजहद के बाद चुने गये मंत्रिमण्डल में विभागों का बंटवारा किया और सभी मंत्रियों को पद के दुरूपयोग करने की शपथ दिलाई।
मो0 सबाह बने राष्ट्रपति, अशोक सैनी चुने गये प्रधानमंत्री
बाराबंकी। मूर्खिस्तान की नई सरकार सरकार गठित हुई और चुने गये नेताओं में विभागों का बटवारा हुआ। सर्वसम्मति से राष्ट्रपति पद पर अधिवक्ता मो0 सबाह व प्रधानमंत्री पद पर मूर्खाधिराज अशोक सैनी चुने गये तथा राष्ट्रपति द्वारा सभी मंत्रियों को पद के दुरूपयोग करने की शपथ दिलायी गई। शपथ ग्रहण समारोह में देश की समस्याओं को रखते हुए अन्याय बढ़ाओं, कानून मिटाओ मंत्री हुमायू नईम ने कहा कि जजों की नियुक्ति का पैमाना बदलना चाहिए, ऐसा जज बनाया जाय जो अपने मन का काम करे कानून की बात न समझे। कर्मचारी विनाश मंत्री बाबूलाल वर्मा ने शपथ ली और कहा कि जाति से जाति को लड़ाने में जिलाधिकारी कितनी मदद कर सकते हैं इस पैमाने को भी उनकी तैनाती में जोड़ा जाना चाहिए। गृहमंत्री शिवकरन सिंह ने कहा कि देश में अशान्ति कायम हो इसके लिए पूरा प्रयत्न किया जायेगा। कामचोर बेकारी बढ़ाओ मंत्री इन्द्रपाल मौर्य ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि 60 वर्ष की आयु पार करने वाले लोगों को नौकरी देना और युवाओं को पेंशन देना हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी। शिक्षा विनाश मंत्री अखिलेश सिंह रावत ने कहा कि हम युवाओं में आक्रोश भरने, उन्हें मार्ग से भटकाने का सफल कार्य करेंगे। स्वास्थ्य विनाश और पोस्टमार्टम विकास मंत्री डा फिदा हुसैन ने कहा कि हम अस्पतालों को शीघ्र ही पोस्टमार्टम हाउस के रूप में विकसित करेंगे। हरियाली मिटाने और पर्यावरण के विनाश में काफी सक्रिय मंत्री अनिल श्रीवास्तव लल्लू ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि लोग हंसना-हंसाना भूलें, पर्यावरण का विनाश हो। कृषि मिटाओं मंत्री धीरेन्द्र वर्मा और सड़क विनाश मंत्री नवीन सिंह राठौर और बाल विनाश एवं परिवार घटाओ मंत्री दीनानाथ शर्मा, युवा विगाड़ मंत्री साहब नरायान शर्मा ने शपथ ली और कहा कि मूर्खाें को हंसाने का काम करेंगे। एण्टीरोमियों बढ़ाओं मंत्री दीपक दिवाकर ने शपथ ली और गीत गाया। इसी प्रकार कवि सनत कुमार अनाड़ी ने परिवार बिगाड़ने का दायित्व लिया। साहित्य एवं शिक्षा मिटाने का दायित्व डा0 अम्बरीश अम्बर ने लिया और कई रचनाएं पेश की। साहित्य मिटाओं मंत्री ओपी वर्मा ओम ने अपने पद की शपथ ली। जल जीवन घटाओ मंत्री दिनेशचन्द्र रावत, माफिया बढ़ाओ मंत्री धीरज गुलसिया, सिरौलीगौसपुर के पूर्व प्रधान वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ग्राम्य विनाश मंत्री, अब्दुल खालिक बीमाधन खोर मंत्री, राकेश श्रीवास्तव मीडिया भड़काओं मंत्री पद की शपथ ली। मूक बधिर विधवा बढ़ाओ मंत्री शिवराम गुप्ता, मच्छर विकास मंत्री अभय सैनी, वन विनाश मंत्री शुभम सैनी, कानून विनाश मंत्री एडवोकेट बृजेश दीक्षित, जल प्रदूषण बढ़ाओ मंत्री शिवकुमार मौर्य व उमेशचन्द्र गुप्ता, गधा भड़काओ मंत्री रमेशचन्द्र रावत ने अपने-अपनेे विभागों की प्राथमिकताओं को रखा। पब्लिक विनाश मंत्री मो0 फैज आतिश ने भवनों व पूलों को ध्वस्त कराने के लिए एलान किया। विधवा उद्धार मंत्री बब्लू सैनी, तालाब मिटाओ मंत्री राज सैनी आदर्श सैनी ने कहा कि जो मंत्री काम नही करेंगे उनका स्थान भरने का काम करेंगे। अंत में स्पीकर केपी सिंह ने मुर्खिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए सभी मंत्रियों को काम करने के लिए धिक्कारते हुए सभा का समापन किया गया।