विगत वर्षो के दौरान महादेवा में मृत शिवभक्तो के आश्रितो को मुआवजा दिया जाए -(मनोज विद्रोही)

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी/शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी राम नगर को पत्र भेज कर लोधेश्वर महादेवा में वर्ष 2013 से 2023 के दौरान कांवरियों व शिवभक्तों के अश्रितो को मुआवजा के मांग की है
शिवसेना उद्धव गुट के जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही ने बताया कि वर्ष 20130 में लोधेश्वर महादेवा में महाशिवरात्रि के दौरान हुई भगदड़ में कानपुर निवासी दो शिवभक्तो की भीड़ में कुचल कर मृत्यु हो गई थी। वर्ष 2021 में कोविड-19 के दौरान सावन माह में अव्यवस्थाओं के मध्य पुलिस द्वारा लाठी भांजने दौरान दो शिव भक्तों की तालाब में डूबकर मृत्यु हो गई थी।समुचित मुआवजा दिलाया जाए।
1/2 अगस्त 2022 , लखनऊ के सेनानी विहार निवासी निखिल चावला आयु 42 वर्ष पुत्र श्री अशोक चावला की मंदिर परिसर में अस्वाभाविक मृत्यु व राम नगर थाना बाराबंकी अंतर्गत लोनार बड़नपुर निवासी राज कुमार मिश्रा उर्फ संतोष मिश्रा पुत्र सियाराम मिश्रा की तालाब के निकट गिरने से मृत्यु हुई। इसी वर्ष 10 जुलाई 2023 को लोधेश्वर महादेवा जाते समय फैजुल्ला गंज लखनऊ निवासी कांवरिया शिव भक्त राजीव पुत्र राधेश्याम की रामनगर पर मार्ग दुर्घटना में मौत हुई। इस प्रकार शिव भक्तों की मेला दौरान असमय मौत और परिवारिक समस्याओं एवंं दायित्वों के दृष्टिगत कार्यवाही सुनिश्चित कर मृतक शिवभक्तो के आश्रितों को बीस लाख का मुआवजा प्रदान किया जाए अन्यथा इसके संबंध में ध्यानाकर्षण हेतु आंदोलन किया जाएगा