Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

विकास खण्ड रामनगर में अधिकारियों की मनमानी चरम पर

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

रामनगर बाराबंकी।एक तरफ जहां सूबे की योगी सरकार व मोदी सरकार हर गरीब को आवास दिलाने हेतु कमर कसे हुए है वही ताजा मामला विकास खण्ड रामनगर के शेखपुर अल्लीपुर का है जहां के निवासी रमेश चंद्र पुत्र खुसीराम को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास योजना का पैसा आया हुआ था परंतु ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी की मिलीभगत से उक्त पैसा वापस भेज दिया गया और प्रार्थी द्वारा यह आरोप भी लगाया जा रहा है कि प्रार्थी का नाम फर्जी तरीके से इंदिरा आवास की सूची में दर्शा दिया गया है जिस से प्रार्थी को आवास लाभ न मिल सके प्रार्थी के पास घर के नाम पर एक जर्जर मिट्टी की दीवार व छप्पर ही है इस संबंध में जब प्रार्थी द्वारा सांसद बाराबंकी माननीय उपेंद्र रावत से जब प्रार्थी ने संपर्क किया तो सांसद द्वारा प्रार्थी को खण्ड विकास अधिकारी के नाम पत्र लिखा और इस पत्र में सांसद ने दुबारा जाँच कर समस्या का समाधान करे जाने की बात कही गई है अब देखना यह है कि क्या दुबारा जाँच होती है या सासंद के पत्र को भी अधिकारी करते है नजर अंदाज

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!