विकास खण्ड बंकी अंतर्गत आई.आर.क्यू.पी. योजनान्तर्गत भयारा – जहांगीराबाद- शहाबपुर- नेवला – दादरा मार्ग

रिपोर्ट:-सौम्य वर्मा
बाराबंकी विकास खण्ड बंकी अंतर्गत आई.आर.क्यू.पी. योजनान्तर्गत भयारा – जहांगीराबाद- शहाबपुर- नेवला – दादरा मार्ग (अ.जि.मा.) के किमी. 1,2(800),3,4(950) व 5 (100) में सतह सुधार कार्य का शिलान्यास जिले के लोकप्रिय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी के कर कमलों द्वारा किया गया । आपको बताते चले कि उक्त मार्ग के सतह सुधार किये जाने हेतु मा० सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया था उसी के क्रम में स्वीकृति मिलने के उपरांत मार्ग का शिलान्यास सांसद जी द्वारा किया जा रहा है । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि बाराबंकी के सभी गांव-गलियों में पक्की सड़कें हों, तथा हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक जो विकास का सांचा खींचा है, उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे । केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार लगातार मार्गों की बेहतरी की दिशा में तेजी से काम कर रही है, जिसका व्यापक लाभ आमजनमानस को मिल भी रहा है। । हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत से मार्गों का निर्माण कराया है ।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार , प्रधान शशिकांत, राजकुमार सोनी, भुल्लन वर्मा, राम किशोर, रमेश चन्द्र रावत, प्रधान ज्योरी नीरज, दिनेश कुमार रावत, प्रधान शमशेर, प्रधान राजेश गुप्ता व शिवकुमार शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें ।
2. जिला प्रशासन एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,बाराबंकी द्वारा विकास भवन, बाराबंकी के परिसर में कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यअतिथि के रुप में लोकप्रिय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी उपस्थित रहें । कार्यक्रम में सांसद श्री रावत जी द्वारा 100 दिव्यांग जनों को ट्राईसाइकिल और अन्य सहायक उपकरण का वितरण किया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे , जिला समाज कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह , जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, जिला महामंत्री प्रधान संघ बृजेश शर्मा, शिवकुमार शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें ।