google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

विकास कार्य से कोसों दूर हैं ग्राम पंचायत बुढ़ना

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी

बड्डूपुर बाराबंकी :-विकास खंड निंदूरा की ग्राम पंचायत बुढ़ना में नहीं हुआ विकास कार्य विकास से कोसों दूर हैं। ग्राम पंचायत बुढ़ना 5 वर्ष बीतने के बावजूद नहीं हुआ विकास कार्य सिर्फ कागजों पर ही हुआ हैं। विकाश हकीकत कुछ और ही बया कर रही हैं। ग्राम पंचायत बुढ़ना में पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान ने दम तोड़ दिया है। अधिकांश शौचालय आज भी ऐसे पड़े हैं जिनमें ना तो सीट लगी हैं। और ना ही पल्ला लगे हैं। और किसी किसी में तो टैंक भी नहीं बने लेकिन यहां के प्रधान आमिर हैंदर अपनी वाहवाही लुटाने के लिये अपने द्वारा कराए गए विकास कार्य को लेकर दावा कर रहे हैं। की हमारी ग्राम पंचायत बुढ़ना विकाश कार्यों से जग मगा रही हैं।वही ग्राम पंचायत बुढ़ना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की यहाँ पर न तो बाउंड्री वॉल हैं। और न बरामदे की फर्श सही हैं। जो है। वह टूटी हुई हैं। और बच्चों के बैठने वाला रूम खंडहर में तब्दील हो गया है। जिसमें सांप बिच्छू निवास करने लगे हैं। वही हद तो तब हो गई जब इस विद्यालय के पीछे का हिस्सा प्लास्टर ही नहीं हुआ हैं।और हमेशा की तरह रंगाई पुताई के लिए भेजी जा रही सरकारी धनराशि को यहाँ के प्रधान और अघ्यापक मिल कर डकार रहे हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय का रैंप टूटा हुआ हैं। जबकि इस विद्यालय को पंचायत चुनाव में दो बूथ बनाए गए हैं। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

advertisement

Related Articles

Back to top button