वाहन चोरी करने वाले अतर्राज्यीय गैंग के सरगना सहित 03 अभियुक्त अवैध असलाहों सहित गिरफ्तार चोरी की 09 मोटर साईकिलें बरामद

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
जनपद फिरोजाबाद थाना पचोखरा पुलिस व सर्विलान्स टीम की संयुक्त कार्यवाही । वाहन चोरी करने वाले अतर्राज्यीय गैंग के सरगना सहित 03 अभियुक्त अवैध असलाहों सहित गिरफ्तार , चोरी की 09 मोटर साईकिलें बरामद । उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों की 02 पहिया वाहन भी बरामद । गाडी चोरी कर 10 से 15 हजार में बेचकर कमाते हैं मुनाफा । अधिकतर महंगी व नये 02 पहिया वाहनों को ही बनाते हैं निशाना । गाड़ियों के लॉक कैक करने हेतु रखते हैं मास्टर चाबी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , फिरोजाबाद द्वारा पूर्व में भी आन जन – मानस के साथ होने वाले छोटे – छोटे अपराधों ( वाइन चोरी , छिनैती , फर्जी पुलिस बनकर पैसे छीनना आदि ) पर कड़ी कार्यवाही कराई गयो है तथा आन जन – मानस की किसी भी प्रकार की समस्या से बचाये जाने हेतु इस प्रकार के अपराधों पर लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित भी किया गया है । उक्त के कम में दिनांक 11.06.2021 को पुलिस टीन को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वाहन चोरी करने वाले गैंग का सरगना अपने साथियों सहित चोरी की बुलट मोटर साईकिल को बेचने के लिये असन चौराहे की तरफ से आने वाला है यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है उन्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुच कर मुखबिर की सूचना पर निहाल सिंह की पुलिया से 02 पहिया वाहनों की चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के सरगना सहित 03 अभियुक्तों को मय 02 अदद अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ – साथ चोरी के 09 अदद 02 पहिया वाहन बरामद कर गिरफ्तार किया गया । अवैध असलाइ , कारतूस व चोरी के वाहनों की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पचोखरा पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तः-
1. रजनेश उर्फ लालू पुत्र धर्मपाल सिंह , नि 0 – कुतुकपुर चनौरा , थाना – रामगढ़ , फिरोजाबाद ।
2. सूरज पुत्र चेतरान , नि 0 – कुतुकपुर चनौरा , थाना – रामगढ़ , फिरोजाबाद ।
3. रिषभ पुत्र मनोज कुनार , नि 0 – कुतुकपुर चनौरा , थाना – रामगढ़ . फिरोजाबाद ।
बरामदगी :-
1. अलग – अलग कम्पनी के दो पहिया वाहन -09 अदद ।
2. अवैध तमन्चा 315 बोर -02 अदद ।
3. अवैध कारतूस 315 बोर -03 अदद ।
बरामदशुदा वाहनो के स्वामियों का विवरण :-
1 . केण्टी ० एम ० ओरेंज टा ब्लेक कलर |
वाहन स्वामी का विवरण:-
मोहित सैनी पुत्र रमेश सैनी निवासी डी -1 सुन्दर विहार