
वाहन के दौरान 20000 हजार रूपये के ईनामिया बदमाश को अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार ।
फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान 20000 हजार रूपये के ईनामिया बदमाश को अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार ।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
जनपद फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 03.06.21 को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मु 0 अ 0 सं 0 213/21 धारा 395/412 भादवि के 20000 / – रूपये के वाँछित लुटेरे आकाश पुत्र राणा प्रसाद निवासी नगला किशी थाना घिरोर जनपद मैनपुरी को मैनपुरी चौराहा से सिरसागंज की तरफ सर्विस रोड पर खोखा के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित बरामद हुआ है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु 0 अ 0 सं 0 356/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त द्वारा दिनांक 03.04.2021 को अपने साथियो के साथ मिलकर मु 0 अ 0 0 213/21 के वादी श्री रणवीर सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह नि 0 अस्तबल रोड मन्दिर संगम बिहार नई दिल्ली को अर्टिका गाडी में बैठाकर 6000 रूपये केश , चैन , अंगूठी व मोबाईल लूट लिया था । उक्त मुकदमें में यह अभियुक्त फरार चल रहा था , जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा 20 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- आकाश पुत्र राणा प्रसाद निवासी नगला किशी थाना घिरोर जनपद मैनपुरी ।
बरामदगी का विवरण :-
1- एक अदद तमचा देशी 12 बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण :-
1. मु 0 अ 0 सं 0 213/21 धारा 395/412 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. मु 0 अ 0 सं 0 356/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. मु 0 अ 0 सं 0 190/21 धारा 395/412 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक प्रमोद कुमार मलिक थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ 0 नि 0 मो 0 खालिद थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ 0 नि 0 अंकित मलिक थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. है 0 का 0681 हरवेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. का 0 673 सत्यपाल सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6. का 0 920 संदीप कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।