वाणिज्य कर विभाग के चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार ने भारी मतों से जीत दर्ज किया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी 31 मई। यूपी वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएषन जिला बाराबंकी शाखा के द्विवार्शिक अधिवेषन चुनाव परिणामों में अध्यक्ष पद पर प्रधान सहायक श्रवण कुमार भारी मतों से जीत दर्ज किया।
राज्यकर अधिकारी प्रखर प्रताप सिंह एवं संयोजक प्रधान सहायक रिजवान अहमद किदवई, जोनल अध्यक्ष अयोध्या नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह की निगरानी में चुनाव षान्तिपूर्ण संपन्न हुआ। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रधान सहायक श्रवण कुमार एवं प्रधान सहायक योगेष कुमार कुरील के मध्य चुनाव कराया गया। मतदान में कुल 20 मत पड़े, जिसमें 15 मत श्रवण कुमार को व 4 मत योगेष कुरील को प्राप्त हुए। 1 मत अवैष घोशित किया गया। इस प्रकार जिला षाखा के अध्यक्ष पर पर श्रवण कुमार को निर्वाचित घोशित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य वाणिज्य कर कर्मियों में वरिश्ठ उपाध्यक्ष इन्द्रेष कुमार, उपाध्यक्ष काली षंकर, मंत्री अभय कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री ललित मोहन सिंह, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार व आडिटर रामकुमार मौर्या चुने गए।