वरिष्ठ सपा नेता,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने पकड़ी में लगाया समाजवादी जनचौपाल,सपा सरकार आने पर युवाओं को मिलेगा रोजगार।

सिद्धार्थनगर:- सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शोहरतगढ़ मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने समाजवादी जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से जनता त्रस्त है। जनहित मुद्दों पर सरकार पूरी तरह से विफल है। जनता का अपार समर्थन समाजवादी पार्टी को मिल रहा है। आगामी चुनाव में निश्चित ही सपा की सरकार बनेगी। सरकार बनने पर जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों,दलितों एवं पिछड़ों को सम्मान एवं उनका अधिकार दिलाया जाएगा, साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा।
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पकड़ी गांव में आयोजित समाजवादी जन चौपाल में सपा नेता जमील सिद्दीकी ने कहा कि पूरा सत्र बीत रहा है,धान क्रय केंद्रों पर खरीद न के बराबर रही। अन्नदाता व्यापारियों के हाथों अपना अनाज बेचने को मजबूर हुए। पिछले एक महीने से किसान डीएपी और यूरिया के लिए भटक रहे हैं,ठंड के मौसम में घंटों साधन सहकारी समितियों पर लाइन में खड़े रहते हैं, फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल रही है।
समाजवादी चौपाल में सपा नेत्री ओम बालिका सिंह ने महंगाई को लेकर भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए जनता से इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आह्वान किया। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरीराम यादव,
सपा नेत्री ओम बालिका सिंह,रामकेश यादव,जुगानी यादव,चिकऊ यादव, मुरली भास्कर,मुकेश श्रीवास्तव, कृष्णा कुमार यादव,जय प्रकाश यादव,हरीश यादव,
कमल किशोर,दुर्गेश यादव,छात्रसभा जिला सचिव वकार मोईज खान,आमिर अली आदि उपस्थित रहे।