वरिष्ठ पत्रकार व संपादक के निधन पर आईजए ने शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

विचार परक हिन्दी दैनिक के संपादक थे स्वर्गीय अनिल श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर ब्यूरो चीफ-विजय पाल चतुर्वेदी
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन डुमरियागंज कार्यालय पर शुक्रवार को पत्रकारों द्वारा शोक सभा आयोजित कर बस्ती जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक अनिल श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी गई और और दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता हाशिम रिजवी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अनिल श्रीवास्तव बड़े ही मिलनसार और नेक इंसान थे और वे हमेशा पत्रकार साथियों के मान सम्मान और उनकी रक्षा के लिए तत्पर रहते थे साथ ही वे सभी पत्रकारों से बड़े ही अच्छे ढंग से पेश आते थेl उनके निधन से पत्रकारों में गहरा शोक हैl भगवान उनकी आत्मा को शांति देl
शोक सभा में मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव,जिला अध्यक्ष के पी सिंह,संरक्षक मेहंदी रिजवी,डाक्टर विक्रांत श्रीवास्तव,तहसील अध्यक्ष राजेश यादव,महामंत्री पुरुषोत्तम दुबे,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयपाल चतुर्वेदी,भूपेंद्र सिंह,शैलेंद्र दुबे,संदीप दुबे, कुलदीप दुबे,वसीम अकरम, देव आनंद पाठक,अशोक गुप्ता,देवी प्रसाद कनौजिया, अजीम रिजवी,आफताब रिज्वी,ओम प्रकाश मिश्रा,मो0 इस्माइल,अमीन फारूकी . सुहेल अहमद सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे। सभी उपस्थित पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की l