Advertisement
कन्नौज

बारात में शामिल युवक संदिग्ध हालातों में लापता सीमा विवाद में नहीं हो रही कार्यवाही

कन्नौज से बारात में शामिल युवक संदिग्ध हालातों के चलते फर्रुखाबाद से लापता हो गया काफी खोजबीन के बावजूद युवक का कोई पता नहीं चला अंत में पीड़ित परिजनों ने मामले की सूचना फर्रुखाबाद पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कन्नौज का मामला बताते हुए उसे टहला दिया वही कन्नौज के छिबरामऊ पुलिस ने घटना स्थल का हबाला देते हुए मामला दर्ज नही किया पीड़ित परिवार कन्नौज एवं फर्रुखाबाद पुलिस के चक्कर लगा रहा है पीड़ित के मुताबिक छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राम खेड़ा निवासी 30 वर्षीय दिनेश उर्फ लालू पुत्र छोटेलाल विगत 15 मार्च को पड़ोसी गांव बरी नगला निवासी विक्रम की बारात में शामिल होकर फर्रुखाबाद गया था जहां देर रात वह संदिग्ध हालातों में लापता हो गया सुबह तक जब हुआ है बारात में नहीं मिला तब परिजनों को उसकी चिंता हुई परिजनों ने दिनेश की तलाश में इलाके का चप्पा चप्पा छान मारा लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला अंत में पीड़ित परिजनों ने मामले की सूचना फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने लापता हुए युवक के निवास स्थान कन्नौज का हवाला देते हुए उन्हें टहला दिया जिसके बाद पीड़ित परिवारी जन छिबरामऊ कोतवाली पहुंचे जहां मौजूद कोतवाल विनोद मिश्रा ने घटनास्थल का हवाला देते हुए मामला दर्ज नहीं किया पीड़ित परिवार जन सीमा विवाद के चलते फर्रुखाबाद एवं छिबरामऊ थाने के चक्कर काट रहे हैं घटना के 5 दिन बाद तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है जिससे परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!