जनपद बाराबंक के वन छेत्र रामनगर के वन विभाग व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से रातों-रात काटे जा रहे हैं बगैर परमिट के सागवान के पेड़ , रात भर होती रही पेड़ों की कटान। दरअसल यह पूरा मामला थाना दरियाबाद के क्षेत्र अकबरपुर डीहा का है। जहां रात भर होती रही कटान।
ग्रामीण ने बताया कि आज ही पांच पेड़ों की हरी डाली काटी गई है । बीती रात 1 दर्जन से अधिक पेड़ लकड़ कट्टों के द्वारा काटकर ले जा चुके हैं । श्यामू फॉरेस्टर गॉड से बात करने पर पत्रकारों को पैसे का लालच देकर खबर ना चलाने को कहा । सूत्रों से मिली जानकारी की आज रात को फिर पेड़ काटे जाएंगे। दिन में शाखाएं छटी है। जहां एक तरफ सरकार द्वारा पेड़ लगाने की बात कही जा रही है नए नए कानून बनाए जा रहे हैं। तो वही वन माफियाओं द्वारा वन विभाग की मिलीभगत से लगातार हरियाली पर आरा रात दिन चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं कुछ घंटों मे लकड़ी भी गायब कर दी जाती है। जनपद बाराबंकी के कुछ क्षेत्रों में आए दिन बिना परमिट के हरे पेड़ों की कटान होती रहती है। अब बडा़ सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार वन विभाग हरियाली को नष्ट करने वालों वन माफियाओं पर कब कार्रवाई करेगा या फिर जिम्मेदार अधिकारी मौन रहेगा है।
advertisement