Advertisement
अयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी

वन माफियाओं के हौसले बुलंद कार्यवाही के नाम पर केवल होती खानापूर्ति

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक प्रतिनिधि अयोध्या/देवी पाटन
जनपद बाराबंकी- के वन रेंज फतेहपुर भगहर झील क्षेत्र अंतर्गत लालपुर करौता के कुतलूपुर का जहां पर वन माफियाओं के हौसले बुलंद पिछले दिनों वन माफियाओं ने हरे-भरे प्रतिबंधित जामुन और पकड़िया के पेड़ पर आरा चला दिया दिनांक 8/9/2023 को लगभग 4:40pm पर गस्त के दौरान वन विभाग के बीट इंचार्ज महेश वर्मा को खास मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना की कुतलूपुर लालपुर करौता थाना मोहम्मदपुर खाला में अवैध पेड़ों का कटान हो रहा है निशांत देही के आधार पर घटनास्थल पर वन विभाग के बीट इंचार्ज व अन्य कर्मचारी जा रहे थे

कि अचानक लाल रंग ट्रैक्टर पर जामुन व पकड़िया के प्रतिबंधित पेड़ की अवैध कटान की गई लकड़ी लोड करके जा रहा था वन विभाग के कर्मचारियों को देख वह भागने लगा जिस का पीछा करने पर ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया ट्रैक्टर UP 34 AG 4505 को ला कर के वन रेंज फतेहपुर अंतर्गत भगार झील पर खड़ा किया गया उसके बाद दूसरे दिन दिनांक 9/9/2023 को ट्रैक्टर व ट्राली छुड़वाने आए ठेकेदार से फोन पर वार्ता करने पर प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार पर वन विभाग द्वारा ₹25000 का जुर्माना किया गया है
इस विषय में दूसरी ओर जब वन विभाग फतेहपुर के डिप्टी रेंजर से फोन द्वारा वार्ता की गई और जानकारी ली गई तो उनके द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है
वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो प्रतिबंधित कटान करने वाले वन माफियाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं क्योंकि उनको पता है कि विभाग ज्यादा से ज्यादा उन पर जुर्माना कर देगा वह जुर्माना देकर के बच के निकल जाएंगे कार्रवाई के नाम पर केवल  खानापूर्ति होती है नहीं होती FIR ऐसा ही अगर चला रहा तो कुछ दिनों के अंदर जनपद में हरे भरे पेड़ों की संख्या में बहुत ही गिरावट आएगी जिससे पर्यावरण को भी बहुत बड़ा नुकसान व खतरा बना हुआ है अगर इनके ऊपर जल्द से जल्द कोई ठोस कार्रवाई या कदम नहीं लिया गया तो यह आगे चलकर के पर्यावरण के लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकता है

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!