लॉकडाउन में पान मसाला गुटखा की हो रही जमकर कालाबाजारी

रिपोर्ट हिमांशु यादव मैनपुरी
चार गुने दाम पर मिल रही सिगरेट व तम्बाकू
सुबह तड़के होती है तम्बाकू की बिक्री
जनपद मैंनपुरी थाना क्षेत्र कुरावली के अंतर्गत लॉक डाउन में पान मसाला, गुटखा की डिमांड बंफर बड़ी है। उसका फायदा दुकानदार चार गुनी कीमत बसूलकर उठा रहे है। इतना ही नही शौकीन मनपसंद गुटखा खाने बाले मुँह मांगी कीमत देने को तैयार है।
वर्तमान में पांच रुपये के गुटखा की कीमत 15 से 20 रुपये तक बसूली जा रही है। आलम यह है कि गुटखा शौकीन की सोकर उठने से लेकर रात होने तक गुटखा की तलाश जारी रहती है। सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुये राज्य में पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, और तंबाकू पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद होलसेल के गोदामों पर पहुंच चुके सिगरेट से लेकर अन्य तम्बाकू बाली बस्तुओ की बाजार में कालाबाजारी शुरू हो गयी है। जनपद मैनपुरी के कस्वा कुरावली के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी अभी से दाम बढ़ाकर इन्हें अबैध तरीक़े से बेचा जाना शुरू कर दिया है। कस्वा की बात करें तो शहर मव सिगरेट कब शौकीन हर महीने करोड़ो रुपये धुंए में उड़ा देते है। जी हाँ यह बिल्कुल सही है। एक अनुमान के मुताबिक सिगरेट बनाने बाली नामी कंपनी आईटीसी के 45 होलसेल की दुकानोंम से जिले में हर महीने कारीब लगभग 3 करोड़ रुपये के सिगरेट की सप्लाई बाजारों में होती है। जिपीआईपी कंपनी के 33 होलसेलर भी करीब 75 लाख के सिगरेट बाजारों में उतारते है
इसी प्रकार के आंकड़े पान मसाला खाने बालों के भी है।