
लूटेरा / टाप -10 अपराधी अवैध नशीले पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार ।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
जनपद अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एव आपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ व शराब निष्कर्षण के रोकथाम के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उ 0 नि 0 श्री आशीष कुमार यादव द्वारा आज दिनांक 10.06.2021 को अभियुक्त अमित यादव उर्फ कट्टर पुत्र रामभवन यादव निग्राम मठिया धमथुआ थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या जो थाना स्थानीय का लूटेरा / टाफ -10 अपराधी भी है , को 16 ग्राम अवैध स्मैक के साथ इंटौजा मोड़ बद ग्राम पिठला के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मान ) न्यायालय अयोध्या के समक्ष भेजा गया । विवरण मकदमा मु 0 अ 0 स 0 189/2021 धारा 8/21 NDPS ACT गिरफ्तार अभियुक्त अमित यादव उर्फ कट्टर पुत्र रामभवन यादव निग्राम मठिया धमथुआ थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या उम्र करीब 24 वर्ष बरामद माल का विवरण 16 ग्राम अवैध स्मैक
गिरफ्तारकर्ता टीम
1.उ 0 नि 0 श्री आशीष कुमार यादव थाना कुमारगंज अयोध्या 2.उ 0 नि 0 संतोष कुमार मौर्या चौकी प्रभारी एनडीए थाना कुमारंगज जनपद अयोध्या
3. हे 0 का 0 विनोद कुमार थाना कुमारगंज अयोध्या
4.का 0 सुरेन्द्र पाल सिंह थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
5.का 0 फिरोज आलम थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
आपराधिक इतिहास
1. मु 0 अ 0 सं 0 203/17 धारा 392 IPC 2. मु 0 अ 0 सं 0 237/17 धारा 392 IPC 3. मु 0 अ 0 सं 0 326/17 धारा 3 ( 1 ) यू 0 पी 0 गेंग 0 एक्ट 4.मु 0 अ 0 सं0-189 / 2021 धारा -8 / 21 एजडीपीएस एक्ट