बाराबंकी
लिग्यान मफलर डिजाइन का उपयोग पावरलूम पर किया जाना हथकरघा आरक्षण अधिनियम का है उल्लंघन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मनोज कान्त गर्ग द्वारा बताया गया कि जनपद बाराबंकी के समस्त पावरलूम बुनकरों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान समय में जनपद में पावरलूम पर उत्पादित स्टोल में ‘‘लिग्यान मफलर डिजाइन’’ का उपयोग किया जा रहा है। लिग्यान मफलर डिजाइन भारत के मणिपुर राज्य द्वारा भौगोलिक संकेतक (जियोग्रैफिकल इन्डिकेशन‘जीआई’) पंजीकृत डिजाइन है। लिग्यान मफलर डिजाइन का उपयोग पावरलूम पर किया जाना हथकरघा आरक्षण अधिनियम 1985 का उल्लंघन है।
उन्होंने बताया कि जनपदीय पावरलूम बुनकरों को आदेशित किया जाता है कि तत्काल स्टोल के उत्पादन में लिग्यान मफलर डिजाइन का उपयोग बंद कर दे। अन्यथा की दशा में डिजाइन का उपयोग किये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।