लापता नाबालिक बच्चे को सकुशल खोजकर परिजनों के किया सुपर्द।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
फिरोजाबाद। थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा एक लापता अपर्हत को सकुशल किया गया बरामद । बरामद अपर्हत के सम्बन्ध में थाना पुलिस के द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
बता दे कि दिनांक 29.09.2022 को एक नाबालिक अपर्हत अपने माता पिता को बिना बताये ही अपने घर से चला गया था जहा पर उसके माता पिता के द्वारा काफी तलाश करने के उपरान्त थाना हाजा पर दिनांक 07.10.2022 को सूचना दी गयी थी जहा पर उक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 670/2022 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया तथा नाबालिग अपर्हत की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम का गठन किया गया था जहा पर आज दिनांक 04.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार व उपनिरीक्षक अशोक कुमार शर्मा मय हमराहीगणों के साथ सकुशल बरामद किया गया। बरामद अपर्हत के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का दिनांक व समय व स्थान थाना टूण्डला जिला फिरोजाबादा – दिनांक 05.04.2023 समय 14.00 बजे स्थान बड़ा चौराहे के पास
पूछताछ विवरण :-
बरामद अपर्हत ने पूछताछ पर बताया कि मैं दिनांक 29.09.2022 को अपने घर बिना बताये ही वृन्दावन चला गया था जहा पर मै बद्रीनाथ केदारनाथ राजस्थान आदि स्थानो पर घूमने के लिये चला गया था और आज मै वापस अपने घर आ रहा था। मै अकेला ही गया था मेरे साथ कोई आपराधिक कार्य नही हुआ है।
पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद
2. उपनिरीक्षक अशोक कुमार थाना टूण्डला फिरोदाबाद।
3. महिला उप निरीक्षक प्रीति राय थाना टूण्डला फिरोदाबाद।
4. कांस्टेबल रोहन दीक्षित थाना टूण्डला फिरोजाबाद।