लवकुश हत्याकाण्ड का सफल अनावरण , अवैध सम्बन्ध को लेकर हत्याकारित करने वाले देवर – भाभी गिरफ्तार

रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
वादिनी आराधना जायसवाल पत्नी लवकुश जायसवाल निवासी ग्राम भैरमपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दी गई कि मेरा पति लवकुश जायसवाल दिनांक 24.11.2021 की रात्रि से अमोलीकलां थाना रामनगर से अपनी दुकान से गायब है । मुझे पता चला है कि मेरे पति का अमोली कला में किसी औरत से सम्बन्ध था तो उसके देवर ने अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है । इस सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु 0 अ 0 सं 0 478/2021 धारा 364 भादवि पंजीकृत किया गया । घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्रित कर अपहरण / हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया । फोरेंसिक टीम द्वारा निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल एनॉलसिस के आधार पर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के क्रम में आज दिनांक 19.12.2021 को हत्या की घटना में संलिप्त 02
अभियुक्तगण:-
1- सर्वेश सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह
2 प्रतिभा सिंह पत्नी रितेश सिंह
निवासीगण ग्राम अमोलीकलां थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को चौकाघाट थाना रामनगर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या किये जाने वाले स्थान पर लकड़ी के बेड , बेंच व जमीन फर्श पर खून के निशान पाये गये है । अभियोग उपरोक्त में धारा 302/201 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । अभियुक्तगण से पूछताछ एवं साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि लवकुश जायसवाल अमोलीकलां में शराब के ठेके के बगल में कैन्टीन चलाता था जहां से उसका अवैध सम्बन्ध अमोलीकलां की ही प्रतिभा सिंह से हो गया । प्रतिभा सिंह का पति रितेश सिंह जेल में था और उसका देवर सर्वेश सिंह ही घर पर रहता था । सर्वेश सिंह के न रहने पर लवकुश उसके घर आता – जाता था । दिनांक -24.11.2021 की रात्रि में लवकुश , प्रतिभा से मिलने उसके घर गया था । रात्रि में करीब 11 बजे सर्वेश ने घर में दोनों लवकुश व प्रतिभा को अगल – बगल सोते हुए पाया । सर्वेश सिंह ने नाराज होकर सिल के पत्थर से लवकुश के सिर पर कई बार प्रहार किया जिससे लवकुश वही पर गिर गया फिर दोनों ने मिलकर लवकुश को मार दिया । अगले दिन दिनांक 25.11.2021 को सर्वेश ने प्रतिभा को उसके मायके जनपद गोण्डा भेज दिया और खुद गड़ासा व बांका लाकर शव के टुकड़े – टुकड़े करके दो बोरों में भरकर मध्यरात्रि में घाघरा नदी में फेंक दिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1- सर्वेश सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह निवासी ग्राम अमोलीकलां थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।
2 प्रतिभा सिंह पत्नी रितेश सिंह निवासी ग्राम अमोलीकलां थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।
पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।
2. व 0 उ 0 नि 0 श्री संजय सिंह थाना रामनगर जनपद बाराबंकी । पुलिस
3. उ 0 नि 0 श्री धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।
4. हे 0 का ( ) वेद प्रकाश यादव , का अनुभव कुमार , का 0 बृजेश कुमार थाना रामनगर बाराबंकी ।
5. म 0 का 0 रूचि यादव , म 0 का 0 प्रीतू थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ।