
रिपोर्ट मोबीन मंसूरी
कन्नौज। रास्ते से निकल रही लडकी को छेडना युवक को भारी पड गया। दरअसल युवक की हरकतों और फब्तियों को भले ही नजरअंदाज कर युवती निकल गई तो लेकिन आसपास मौजूद स्थानीय लोगों की नजर में युवक की हरकतें चढ गईं। स्थानीय लोगों ने युवक को पकड कर छेडछाड करने का विरोध किया तो युवक ने उनसे भी अभद्रता कर दी। जिससे गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। बताया गया कि वायरल वीडियो इंदरगढ तिराहे का है। जहां करीब 22 वर्ष की उम्र का एक लडका खडा हुआ था। कुछ देर में उधर से एक युवती निकली तो युवक ने उस पर फब्तियां कसते हुए छेडछाड कर दी। युवक की बत्तमीजी का जवाब देने का साहस भले ही युवती न जुटा सकी, लेकिन स्थानीय लोगों ने शराब ठेके के पास खडे होकर युवती से छेडछाड करने वाले युवक को पकड लिया और फिर उसकी जमकर धुनाई कर दी। कुछ लोगों ने मारपीट का विडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।