अब तकअभी तकअयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी
लगातार बारिश व हवा से किसानो मे चिंता
रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर (बाराबंकी) बिकाश खण्ड निन्दूरा में किसानो की बढ़ी मुशकिले लगातार बारिश व हवा से किसानो की चेहरे मुरझाये हुऐ आये नजर विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र के ग्राम कतुरी कलां,गौसापुर,अमृतपुर,सरसवां, खिंझना, बजगहनी,आदि गांवो में हजारो बीघा खड़ी धान की फसल तेज हवा पुरवाई चलने से खेतो में गिर गयी जिससे किसानों को हुआ नुकसान तेज हवा चलने से धान जमीन पर लेट गया
जिससे किसानो को काफी नुकसान हुआ धान की उपज बहुत कम होगी जिससे किसानो कि कोई सुनने वाला नही है किसान अपना दुःख व दर्द किसको सुनाये लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज को किसान देख कर मायूस हो रहे है अब देखना यह है कि किसानों को सरकार से कोई सहायता मिलती है या नहीं