उत्तर प्रदेश
लगने जा रहे सूर्यग्रहण के दौरान दोपहर में चंद्रमा सूर्य के लगभग 99 प्रतिष्ठित भाग को ढक लेगा और दिन में हो जाएगी रात

उत्तर प्रदेश में रविवार को लगने जा रहे सूर्यग्रहण के दौरान दोपहर में चंद्रमा सूर्य के लगभग 99 प्रतिष्ठित भाग को ढक लेगा और दिन में हो जाएगी रात ये सूर्यग्रहण रविवार को सुबह 9:15 से शुरु हो कर शाम 3:04 तक रहेगा इसकी अवधि लगभग 6 घण्टे की होगी दोपहर 12:10 पर ग्रहण अपने शिखर पर होगा और कुछ सेकंड के लिए दिन में अंधेरा छा जाएगा