Advertisement
लखनऊ

लक्ष्य साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के तत्वावधान में काव्य समारोह का किया गया आयोजन

लखनऊ।लक्ष्य साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के तत्वावधान में अवधकुंज पार्क हजरतगंज, लखनऊ में काव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वीर रस के कवि सिद्धेश्वर शुक्ल क्रांति जीने की, मुख्य अतिथि छंदकार श्री संपत कुमार मिश्र भ्रमर बैसवारी विशिष्ट अतिथि शायर डॉक्टर अवधी हरि थे। सरस्वती वंदना छंदकार मुकेश मिश्रा द्वारा की गई। काव्य समारोह का सफल संचालन‌ हास्य कवि गोबर गणेश द्वारा किया गया। काव्य समारोह में जिन कवियों ने अपनी कविता से ऊंचाइयां प्रदान की उनमें सर्वश्री शरद पांडे शशांक, कन्हैया लाल, अनिल रस्तोगी, अनिल शुक्ला, मनमोहन बाराकोटी, कृष्णानंद राय, ससुरी भारतीय अग्रवाल ‘पायल’, अनीता सक्सेना, श्रीमती अल्का अस्थाना, कुलदीप शुक्ला, आनंद कुमार आदि कवियों ने काव्य पाठ किया ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!