हमीरपुर /राठ – उरई मार्ग पर स्यावरी गांव के एक ई – रिक्शा अनियांत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया । रिक्शे में बैठी आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई । घायलों को इलाज के लिये सीएचसी ले जाया गया । जानकारी के अनुसार क्षेत्र के स्यावरी गांव निवासी लाड़कुंवर 35 पत्नी रतन सिंह , हेमेंद्र 20 पुत्र रामकिशन , पार्वती 50 पत्नी मूलचंद्र , सोमवती 45 पत्नी लखनलाल , जसोदा 30 पत्नी ठाकुरदास , शीला 50 पत्नी मूलचंद्र सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे ई रिक्शा से उरई रोड स्थित लोधेश्वरधाम में एक शादी समारोह में पूड़ी बनाने के लिये जा रही थी । तभी उरई मार्ग स्थित गांव से कुछ दूरी पर सड़क में बड़ा गडढा आने पर रिक्शे का आगे का पहिया गडढ़े में चला जाने से वह अनियांत्रित होकर पलट गया । रिक्शा पलटने से उसमे सवार सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई । घायलों को इलाज के लिये सीएचसी ले जाया गया । डा.प्रभात शर्मा ने बताया कि महिलाओं को मामूली चोटें आईं थी । जिनका इलाज कर छुटटी कर दी गई है ।
Up breaking news/India/Sports/Politics/online/Entertainment/World
The official Up breaking Live News app brings you the latest news app in Hindi news headlines (ताज़ा खबर हिन्दी), in different languages and multiple geographies, breaking news in Hindi from India Hindi News (हिंदी खबरें) Up breaking News