राष्ट्र की सफलता का आधार उसकी युवा पीढ़ी और उनकी उपलब्धियाँ होती हैं!

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। राष्ट्र की सफलता का आधार उसकी युवा पीढ़ी और उनकी उपलब्धियाँ होती हैं, कुछ ऐसी ही छोटी बड़ी उपलब्धियां अपने नाम करने में जुटी है रवि धीमान की टीम – पंकज गुप्ता ‘पंकी’
यह बात समाजसेवी भाजपा नेता पंकज गुप्ता पंकी ने रवि धीमान व उनकी टीम को सम्मानित करते हुए कही। श्री पंकी ने पूरी टीम के सदस्यों ड्रेस प्रदान कर उन सभी एक जैसी पहचान दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो रोडमैप लालकिले की प्राचीर से साझा किया है, उसे धरातल पर उतारने की पहली जिम्मेदारी देश के युवाओं की है। रवि धीमान ने अपनी टीम के साथ मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक साल में सरदार वल्लभ पटेल का विशालकाय चित्र जो 10000 वर्गफुट में, स्वामी विवेकानंद नंद जी का विशालकाय चित्र जो 12000 वर्गफुट में और हाल ही में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिसलाइन के रिजर्व ग्राउंड में 14000 वर्गफुट में शहीद ए आजम भगत सिंह आदि महापुरुषों के चित्र बनाकर लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने का कार्य किया है।
इस अवसर पर रवि धीमान ,अर्जुन केडी,अनुराग कोविंद,रघुवेंद्र प्रताप सिंह ,शशांक पटेल ,अमन कुमार, शुभम धीमान , राहुल कुमार ,बृजेश गौतम आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सिद्धार्थ कनौजिया, आशीष सिंह आनंद आदि मौजूद थे।