राष्ट्रीय स्वयंसेवको ने नेशनल हाईवे पर बसों ट्रकों इत्यादि से यात्रा कर रहे हैं लोगों को भोजन पानी एवं बच्चों के लिए दुग्ध इत्यादि किये वितरित

रिपोर्ट-रमेश यादव राम सनेही घाट बाराबंकी
कोरोना ऐसा संकट है, जिसने भारत के लोगों को संकट में डाल दिया है। इस महासंकट यंसे निजात पाने में दुनिया की बड़ी-बड़ी शक्तियां धराशायी हो गईं या स्वयं को निरुपाय महसूस कर रही हैं, ऐसे समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उसके स्वयंसेवक अपनी सुनियोजित तैयारियों, संकल्प एवं सेवा-प्रकल्पों के जरिये कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जरूरतमंदों की सहायता के लिये मैदान में हैं, ‘नर सेवा नारायण सेवा’ के मंत्र पर चलते हुए देश में ही नही बल्कि पूरे विश्व में सेवा कार्य चल रहे हैं इसी भांति जिला रामसनेहीघाट में प्रतिदिन की भांति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता स्वयंसेवक नेशनल हाईवे पर बसों ट्रकों इत्यादि से यात्रा कर रहे हैं लोगों को भोजन पानी एवं बच्चों के लिए दुग्ध इत्यादि वितरित कर रहे हैं साथी इस कड़कती धूप में जिन लोगों के चप्पल नहीं है उन्हें चप्पलें भी उपलब्ध करा रहे हैं… वे इस आपदा-विपदा में किसी देवदूत की भांति सेवा कार्यों में लगे हुए हैं। उनके लिए खुद से बड़ा समाज है। उनकी संवेदनशीलता एवं सेवा-भावना की विरोधी भी प्रशंसा करने से स्वयं को रोक नहीं पा रहे हैं। यह ऐसी उम्मीद की किरण है जिससे आती रोशनी इस महासंकट से लड़ लेने एवं उसे जीत लेने की संभावनाओं को उजागर कर रही है। जिला प्रचारक इन्द्र पाल, विभाग संगठन मंत्री डाक्टर आनंद, जिला प्रचार प्रमुख विवेक पाण्डेय, शरद कुमार, आदित्य, भास्कर आदि सैकड़ों स्वयं सेवक कार्यकर्ता सेवा के पुनीत कार्य में लागे है..