राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलराम वर्मा ने किया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय ज्योरी मसौली बाराबंकी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलराम वर्मा ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के समन्वयक श्री दिनेश कुमार सिंह चीफ प्रॉक्टर डा.राम सुरेश वर्मा ,जितेंद्र कुमार ,राकेश कुमार ,अर्चना यादव तथा सुष्मिता शुक्ला सहित कॉलेज के प्राध्यापक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए । कार्यक्रम का प्रारंभ लक्ष्य गीत ‘उठे स्वराष्ट्र के लिए उठे उठे ‘से प्रारंभ हुआ । प्रथम दिवस टीमों का गठन किया गया। चयनित ग्राम ज्योरी में जाकर मतदाता जागरूकता ,साक्षरता, स्वास्थ्य शिक्षा , स्वच्छता तथा संचारी रोगों के निदान हेतु जन जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सात दिवसीय कार्य योजना तैयार की गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर वर्मा ने उच्च शिक्षा के साथ साथ व्यक्ति निर्माण समाज और राष्ट्र के निर्माण में सतत प्रयत्नशील रहने की जरूरत है। महाविद्यालय समन्वयक श्री दिनेश कुमार सिंह मुख्य नियंता डॉ0 रामसुरेश वर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर काजल ,सावित्री देवी ,मनीषा ,प्राची, तनु वर्मा प्रिया वर्मा ,मानसी पाठक ,अनुज कुमार ,दीपक आदि प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया ।अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वंदना ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समस्त छात्र छात्राओं को निरंतर समाज उत्थान के लिए लगे रहने की आवश्यकता पर बल दिया । उप कार्यक्रम अधिकारी गुलाम नबी की विशेष उपस्थिति रही।