स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी।राष्ट्रीय जागरण मंच के तत्वावधान में व केंद्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के संयोजन में नगर के पटेल तिराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां के करक जिले में हिंदू मंदिर को उलेमा ए इस्लाम नामक संगठन के नेतृत्व में आगजनी कर मंदिर को नष्ट-भ्रष्ट कर दिया गया। जिसके कारण विश्व भर का हिंदू समुदाय आहत हुआ है। तथा लगातार पाकिस्तान में निवास करने वाले हिंदुओं व सिक्खों के खिलाफ दमनकारी गतिविधियां जारी है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। राष्ट्रीय जागरण मंच भारत सरकार से यह मांग करता है कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र प्रसाद जायसवाल , जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, लायक राम वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज मेहरोत्रा अधिवक्ता नरेंद्र पाण्डेय, अधिवक्ता वीरेंद्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता पवन मिश्रा, अधिवक्ता दिव्यांशु सिंह, अधिवक्ता पुष्कर राज, शिवदीप यादव, सुनील मिश्रा, अरुण वर्मा व राजेश वर्मा सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी शामिल रहे।