राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज मथुरा में जिला ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ब्रज प्रेस क्लब पर हॉकी के जादूगर दादा मेजर ध्यानचंद्र की प्रतिमा पर पुष्प अपिर्त कर खेल दिवस मनाया

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
मथुरा। राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज मथुरा में जिला ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ब्रज प्रेस क्लब पर हॉकी के जादूगर दादा मेजर ध्यानचंद्र की प्रतिमा पर पुष्प अपिर्त कर खेल दिवस मनाया। इस अवसर पर जिला फैंसिंग के अध्यक्ष, एन यूजे आई राष्ट्रीय सचिव, ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष, उपजा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि खेलो के विकास के लिए सरकार को जनसहयोग की आवश्यकता होगी। मथुरा में खेलों के विकास हेतु सभी खेल संगठनों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। कोरोना काल में खिलाड़ी एवं बच्चों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष व जिला वेटलिफिंटिंग एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीमती अलका उपमन्यु ने कहा कि जनपद में महिला खिलाडि़यों को पौरत्साहन हेतु एक महिला टीम का गठन हो जो जनपद की बालिका खिलाडि़यों को चिंहित कर बालिका खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करें व आगे बढ़ाएं। कोरोना काल में हो रही परेशानियों को ध्यान रखते हुए बालिका खिलाडि़यों को प्रोत्साहन मिल सके इस अवसर पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन मथुरा के महासचिव एवं जनपद के यूथ आईकोन-2020 कन्हैया गर्जर ने कहा कि कोरोना के चलते पूरे देश में खेल मैदान सूने पडे हैं पूरे देश का खेल ही नहीं हर क्षेत्र सूना पडा है। खिलाडि़यों के हित की बात करें तो जनपद मथुरा में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भुखमरी के कगार पर हैं जिला प्रशासन से अनुरोध है कि जनपद के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडि़यों को जिला खेल कूद प्रोत्साहन समिति मथुरा से कम से कम पांच पांच हजार रुपये की धनराशि उन खिलाडि़यों को दी जाए जिससे वह अपनी खुराक दैनिक उपयोगिता में खर्च कर सकें। जिला एथलैटिक्स एसोसिएशन संघ के सचिव हरीमोहन रावत ने कहा कि सरकार को मिनी और जनपदीय स्टेडियम सोशल डिस्टेसिंग के साथ खोल देने चाहिए। अगर बच्चे मैदान नहीं आएंगे तो कम से कम वह दो साल के लिए पिछड़ जायेंगे। जिला बाक्सिंग संघ मथुरा के सचिव मुकेश यादव ने खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर दादा मेजर ध्यानचंद्र को नमन करते हुए कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है इसके लिए भारतीय उद्योग जगत को खेलों को गोद लेना होगा और खेलो के विकास के लिए उन्हें आगे आना होगा जिला कराटे डू एसोसिएशन के चेयरमैन छत्रपाल सिंह व सचिव प्रेमपाल सिंह ने कहा कि जनपद में स्कूलों की जो प्रतिभाप्रतिभाएं हैं उनके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से सूची एकत्रित कर उनको प्रोत्साहन हेतु जिला प्रशासन को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर मथुरा के विभिन्न खेल संघों के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे। मथुरा स्पोर्टस स्कूल के प्रधानाचाय र् शिवम शर्मा, रजत अग्रवाल सीपी सारस्वत, मुनेश कुमार, निधि शर्मा जयसिंह चौहान, मौनू आदि लोग उपस्थित थे।