
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, बाराबंकी द्वारा सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान (ए0सी0एफ0) (02 नवम्बर से 12 नवम्बर 2020 तक) के अन्तर्गत जिला कारागार बाराबंकी मे श्री सरवर अली रिजवी, श्री शिवम यादव एवं उद्भव कुमार की टीम द्वारा कारागार मे निरूद्ध बन्दियो का 05 दिवसीय परीक्षण शिविर मे लगभग 1152 बन्दियो एवं स्टाफ का कोविड-19 के नियमो एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षण किया गया। जिसमे से परीक्षण टीम द्वारा 20 बन्दियो की क्षय रोग की जांच के नमूने प्रयोगशाला मे परीक्षण हेतु भेजे गये है। जेल अधीक्षक श्री एच0बी0सिंह द्वारा जांच टीम की सराहना की गयी। इस मौके पर जेलर श्री संतोष कुमार, जेलर श्री राजेश कुमार वर्मा, डिप्टी श्री आशुतोष मिश्रा, श्रीमती आशा पाण्डेय, डा0 संजीव मोहन, डा0 संजय कुमार मिश्र, फार्मासिस्ट श्री सुधीर कुमार निगम एवं कारागार के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे।