अब तकअभी तकउत्तर प्रदेशबाराबंकी
राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार के आदेशानुसार राष्ट्रीय सचिव डॉ.आर.यस. वर्मा ने लखनऊ से चलकर यू.पी. के कई जिलों का निरीक्षण किया

राष्ट्रीय मानव अधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट भारत (नई दिल्ली) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार के आदेशानुसार राष्ट्रीय सचिव डॉ.आर.यस. वर्मा ने लखनऊ से चलकर यू.पी. के कई जिलों का निरीक्षण किया अतं में प्रशासनिक कार्यालय मोतीपुर चौराहा कुरैशी मार्ग महमूदाबाद पहुंकर प्रशासनिक कार्यालय प्रभारी उमेश चंद्र से मिलकर कई दस्तावेजों का भी निरिक्षण किया उनके साथ जनपद पीलीभीत के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल महराज व उनकी टीम भी उपस्थित रही साथ ही जनपद सीतापुर से हरषराम राजवंशी जिला शोशल आफिसर सीतापुर, विनोद कुमार जिला संयोजक सीतापुर रज्जब अली तहसील महासचिव महमूदाबाद ,शियाराम व.सचिव , रामदयाल तहसील संयोजक महमूदाबाद ,विमल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष पहला अवधेश कुमार पत्रकार आदि सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहें