रामसनेहीघाट पुलिस 04 शातिर अभियक्तों को किया गिरफ्तार 218 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद ।

रामसनेहीघाट पुलिस 04 शातिर अभियक्तों को किया गिरफ्तार 218 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद ।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन , क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट पंकज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में स्वाट / सर्विलांस टीम व थाना रामसनेहीघाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.06.2021 को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर 04 शातिर अभियुक्त:-
1. अनमोल चौधरी पुत्र अजब सिंह निवासी कलसी थाना गंगोह जनपद सहारनपुर ( उ 0 प्र 0 )
2 . संजीत पुत्र जयभगवान निवासी निम्बरी थाना सदर पानीपत ( हरियाणा )
3. विकास मलिक पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी निम्बरी थाना सदर पानीपत ( हरियाणा )
4. रवि साहू पुत्र प्रदीप साहू निवासी बीबीपुर थाना सदर जिन्द ( हरियाणा ) को कोटवा सड़क फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त के पास से 218 बोतल हरियाणा ब्रांड अंग्रेजी शराब तथा अवैध परिवहन में प्रयुक्त 02 अदद मारूति कार बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रामसनेहीघाट पर मु 0 अ 0 स0 222/2021 धारा 419/ 420/467/468/471 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब लक्जरी गाड़ियों में भरकर हरियाणा व सोनीपत से लेकर बिहार दरभंगा जाते है और वहां दरभंगा जिले से पहले ही ग्राहक मौजूद रहते है जो टेलीफोन के जरिये हमारे सम्पर्क में रहते है । गाड़ी को लेकर गोदाम / खेतो में हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब उतार देते है जिससे हमे लगभग दोगुने पैसे मिलते है । अभियुक्तगण द्वारा अवैध हरियाणा मार्का अग्रेजी शराब ले जाने के लिए लक्जरी गाड़ियों को पुलिस चेकिंग आदि से बचने के लिए नम्बर प्लेट बदल कर स्थानीय नम्बर की अवैध नम्बर प्लेट लगा दिया जाता है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1. अनमोल चौधरी पुत्र अजब सिंह निवासी कलसी थाना गंगोह जनपद सहारनपुर ( उ 0 प्र 0 )
2. संजीत पुत्र जयभगवान निवासी निम्बरी थाना सदर पानीपत ( हरियाणा )
3. विकास मलिक पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी निम्बरी थाना सदर पानीपत ( हरियाणा )
4. रवि साहू पुत्र प्रदीप साहू निवासी बीबीपुर थाना सदर जिन्द ( हरियाणा )
बरामदगी का विवरण: –
1- हरियाणा मार्का ब्लडर प्राइड- 46 बोतल 750 ML
2- हरियाणा मार्का रायल स्टैग -172 बोतल 750 ML
3- कार स्विफ्ट नं0- UP41G7074 ( वास्तविक नम्बर- HRO6V9128 )
4- कार स्विफ्ट नं0- UP41AC5040 ( वास्तविक नम्बर- HR12AF2120 )
पुलिस टीम स्वाट टीम:-
1- उ 0 नि 0 विवेक कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद बाराबंकी ।
2- उ 0 नि 0 श्री अजय कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद बाराबंकी ।
3- हे 0 का 0 असलम खां स्वाट टीम बाराबंकी।
4- हे 0 का 0 इदरीश खां स्वाट टीम बाराबंकी।
5- हे 0 का 0 अभिमन्यु सिंह स्वाट टीम बाराबंकी।
6- हे 0 का बलिकरन स्वाट टीम बाराबंकी।
7- हे 0 का 0 आदिल हासमी स्वाट टीम बाराबंकी।
8- का 0 मनीष यादव स्वाट टीम बाराबंकी।
9- का 0 प्रवीण शुक्ला , 10- का 0 सुधाकर भदौरिया
11- का०अंकुश शंखवार स्वाट टीम बाराबंकी थाना रामसनेहीघाट।
पुलिस टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानन्द राय थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी ।
2- उ 0 नि 0 श्री अशोक सिंह थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी ।
3- का 0 मो 0 कलीम थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी ।
5-का 0 सुजीत कनौजिया थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी ।
6- का 0 कमल सिंह थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी ।
7- का 0 सचिन कुमार थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी ।