google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

रामबाबू द्विवेदी के पत्र का सांसदों ने लिया संज्ञान, विभाग को लिखा पत्र

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और रामनगर निवासी रामबाबू द्विवेदी के मांग पत्र का सांसदों ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को पत्र लिखा है। IMG 20210206 WA0091श्री द्विवेदी ने भगवान शंकर के प्राचीन मंदिर लोधेश्वर महादेव के समुचित विकास और रामनगर क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम की मांग की थी जिसपर बाराबंकी के सांसद उपेंद्र रावत और भाजपा के कद्दावर नेता व सांसद रामपति त्रिपाठी ने पर्यर्टन मंन्त्री को लोधेश्वर महादेव के विकास के लिए पत्र लिखा है।IMG 20210206 WA0094 IMG 20210206 WA0090 साथ ही खेल मंन्त्री को सांसद उपेंद्र रावत ने रामबाबू द्विवेदी के पत्र का संज्ञान लेते हुए स्टेडियम के निर्माण की मांग की है। रामबाबू द्विवेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लोधेश्वर महादेव में आस्था रखने वाले उत्तरप्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे भारत मे हैं। आये दिन देश भर से श्रद्धालु यहां दर्शन पूजन के लिए आते हैं, IMG 20210206 WA0092ऐसे में हमने पर्यटन में शामिल अन्य मंदिरों की भांति यहां भी सुविधा की मुहैया कराने की मांग की थी जिसपर सांसद उपेंद्र रावत और रामपति त्रिपाठी ने संज्ञान लिया और संबंधित विभाग को पत्र लिखा जिसके लिए हम दोनों सांसदों के आभारी हैं।

advertisement

Related Articles

Back to top button