Advertisement
बाराबंकी

रामनगर सपा विधायक फरीद महफूज किदवई ने किया फीता काटकर इंटरलॉकिंग का लोकार्पण

रिपोर्ट शमीम(स्टेट हेड) 9451254092

रामनगर बाराबंकी । रामनगर सपा विधायक फरीद महफूज किदवई ने ग्राम पंचायत ठाकुरिहा मजरे पूरे भगाई में इंटरलॉकिंग का लोकार्पण फीता काटकर किया लोकार्पण से क्षेत्र के जनता से राहत की सांस ली इस दौरान फरीद महफूज किदवई ने कहा कि विकासखंड रामनगर के ठाकुरीहा गांव में ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था बरसात के दिनों में लोगों को परेशानी होती थी जो की खबर नहीं होगी ।  विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा की पहल पर ढाकुरिया मजरे पूरे भगाई मे राम सजीवन वर्मा के सरकारी हैंडपंप से संतोष पेंटर के घर तक इंटरलॉकिंग पक्की नाली का लोकार्पण हुआ विधायक निधि के तहत बनाने का प्रस्ताव पारित कर उक्त सड़क इंटर लॉकिंग का काम कराया इस रोड से इस मार्ग से लोगों को काफी राहत मिलेगी साथी विधायक ने कहा कि रामनगर के गांव में जहां पर भी विकास की आवश्यकता होगी काम कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा इस मौके पर अमोद कुमार वर्मा, पंकज कुमार वर्मा, रामचंद्र शाह, उमेश शाह,गजराज वर्मा, नगरसेन वर्मा, राम सजीवन वर्मा, आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!