बाराबंकी
रामनगर में पूर्व विधायक का हुआ जोरदार स्वागत

बिशेष संवाददाता मान बहादुर सिंह
ग्राम पंचायत निजामपुर पोस्ट पूरे मन भावन सिंह जिला बाराबंकी में पूर्व विधायक हुआ जोरदार स्वागत
267 विधानसभा रामनगर में पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा जी तथा लोगों की मसीहा ने निजामपुर गांव में हो रहे भगवान बुद्ध की कथा में शामिल होकर भगवान बुद्ध की पावन कथा को सुना और श्रवण पान किया उन्होंने लोगों को जागरूक होने का तथा भगवान बुद्ध की तरह संगठित रहने का निर्देश दिया कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजलक्ष्मी वर्मा इस बार रामनगर विधानसभा में जोरदार अपना प्रदर्शन कर रही हैं अब देखना यह है की जनता इस बार अपना बहुमूल्य वोट राजलक्ष्मी वर्मा जी को देती है या नहीं