राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान महुॅआमऊ बाराबंकी के परिसर में…….

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन बाराबंकी के जिला समन्वयक, श्री दीपक कुमार यादव ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान महुॅआमऊ बाराबंकी के परिसर में दिनांकः21.09.2022 को ‘मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना’ के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी तथा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बाराबंकी के संयुक्त प्रयास से एक बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आई0टी0आई0 की तरफ से सम्मिलित कुल 09 निजी अधिष्ठानों में प्रतिभागित 591 अभ्यर्थियों में से 312 का चयन परीक्षा/साश्रात्कार के माध्यम से हुआ। तथा जिला सेवायोजन कार्यालय की तरफ से सम्मिलित कुल 09 निजी अधिष्ठानों में प्रतिभागित 1061 अभ्यर्थियों में से कुल 409 का चयन किया गया। इसी प्रकार उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, बाराबंकी की तरफ से सम्मिलित कुल 10 निजी अधिष्ठानों में कुल प्रतिभागित 962 अभ्यर्थियों में से 487 का चयन किया गया। इस प्रकार आज के इस वृहद रोजगार मेले में कुल सम्मिलित 28 निजी अधिष्ठानों में प्रतिभागित कुल 2614 अभ्यर्थियों में से 1208 अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा/साश्रात्कार के माध्यम से हुआ। कम्पनियों के एच0आर0 द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों को एक सप्ताह में कम्पनी में ज्वाइंन करने हेतु बुलाया गया है।
मेले का शुभारम्भ जनपद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, डी0आर0डी0ए0 बाराबंकी श्री मनीष कुमार जी द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। उन्होंने मेले में सम्मिलित सभी निजी अधिष्ठानों एवं प्रतिभागित प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए चयनित अभ्यर्थियों को आफर लेटर वितरित किये तथा इस महान कार्य के लिए निजी अधिष्ठानों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी श्री चन्द्रचूड़ दुबे जी द्वारा मेले को सम्बोधित करते हुए सभी चयनित/गैर चयनित अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सलिंग की गयी। अन्त में प्रधानाचार्य जी द्वारा सभी निजी अधिष्ठानों का आभार व्यक्त किया तथा सभी चयनित प्रशिक्षार्थियों को चयन पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर सेवायोजन कार्यालय से आये सेवायोजन अधिकारी सर्वश्री देववत्त जी, सुनील कुमार, सुग्रीव चन्द्र, राधिका श्रीवास्तव तथा कौशल विकास मिशन से सर्वश्री नन्दन कुमार पाण्डेय, इन्द्रजीत एवं अनुज कुमार के साथ आई0टी0आई0 संस्थान से प्लेसमेंट प्रभारी (टीसीपीओ) सर्वश्री एल0एस0 शुक्ल, राम सजीवन, हरविन्दर सिंह, शोशीराम, गनेश प्रसाद, बच्छराज कार्यदेशक के साथ सर्वश्री हरिनाम प्रसाद, अंकुर अस्थाना, विवेक कुमार, पंकज वर्मा, उबैदुल्लाह खान, विपेन्द्र कुमार भारती, , आशुतोष कुमार यादव, अभिषेक प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, रामसिंह, राजविजय, मनोज कुमार, नीरज पाण्डेय, तूफान सिंह, दीपक शर्मा, अर्पित गुप्ता, संदीप वर्मा, मनीष वर्मा, प्रवीन कुमार, अखिलेश वर्मा, विकास शर्मा, श्याम नारायण पाण्डेय एवं पंकज सिंह (भण्डारी) आदि ने मेले में अपना अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया। मीडिया प्रभारी श्री प्रीतम सिंह अनुदेशक द्वारा फोटोग्राफी एवं फीडिंग की गयी। श्री अभय कृष्ण यादव अनुदेशक द्वारा रोजगार मेले का संचालन किया गया।