Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया-2020 के अन्तर्गत द्वितीय चरण के प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों का विवरण जनपदवार/संस्थानवार, व्यवसायवार, ई-फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध है

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी । अधिशासी निदेशक, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् उ0प्र0 अलीगंज, लखनऊ के पत्र द्वारा सूचित किया गया है कि क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया-2020 के अन्तर्गत राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0, अलीगंज, लखनऊ द्वारा द्वितीय चरण के प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों का विवरण जनपदवार/संस्थानवार, व्यवसायवार, ई-फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उक्त के क्रम में जनपद के नोडल प्रधानाचार्य, श्री दीपक कुमार यादव ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0, अलीगंज, लखनऊ द्वारा प्रवेश प्रक्रिया-2020 के अनुसार पंजीकृत अभ्यर्थियों से संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु), उपवर्ग एवं लिंग, का नवीन विकल्प परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष आमंत्रित किया जा रहा है।
ऐसे अभ्यर्थी जिनको प्रथम एवं द्वितीय चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है, उसे यह अपेक्षा की जाती है कि वेबसाइट पर बने लिंक ‘‘प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र अगस्त-2020 हेतु द्वितीय चरण के प्रवेश व उच्चीकरण के उपरान्त परिणामी रिक्तियों के सापेक्ष नये विकल्पों का ऑनलाइन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नं0, जन्म तिथि तथा वर्ग की प्रविष्टि करनी होगी। तदोपरान्त अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रवेश हेतु इच्छित संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु) उपवर्ग एवं लिंब का विकल्प पुनः पंजीकृत करा सकते हैं। पुनरीक्षित विकल्प पंजीकृत न कराये जाने की दशा में अभ्यर्थी द्वारा मूल आवेदन में प्रस्तुत किये गये विकल्प के अनुसार तृतीय चरण की सीट आंवटन प्रक्रिया सम्मिलित कर लिया जायेगा।
अभ्यर्थी द्वारा अपना मोबाइल नम्बर, जन्म तिथि तथा वर्ग की प्रविष्टि अंकित कर उपरोक्त वेबसाइट पर नए विकल्प की कार्यवाही पूर्ण की जा सकेगी। नवीन विकल्प पंजीकृत किये जाने की कार्यवाही वेबसाइट पर दिनांक-25.10.2020 प्रातः से 27.10.2020 की मध्य रात्रि 12ः00बजे तक उपलब्ध रहेगी।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!