
रिपोर्ट:- शिवा वर्मा (सम्पादक)
रक्षा राज्य मंत्री, श्री अजय भट्ट ने 05 सितंबर 2023 को डीआरडीओ के संग्राम वाहन अनुसंधान तथा विकास संस्थापन (सीवीआरडीई), अवाडी, चेन्नई का दौरा किया। उन्होंने वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की और प्रयोगशाला में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और उसमें गहरी रुचि दिखाई।
रक्षा राज्य मंत्री ने रक्षा प्रणालियों के विकास में उनके अथक प्रयासों और योगदान के लिए सीवीआरडीई की सराहना की और अनुसंधान एवं विकास प्रणालियों में आत्मनिर्भरता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ अवधारणा के साथ राष्ट्र को सशक्त बनाने में डीआरडीओ के प्रयासों की सराहना की।
रक्षा राज्य मंत्री ने मुख्य युद्धक टैंक (अर्जुन एमके आईए) की भी सवारी की और इस स्वदेशी रूप से विकसित टैंक की उन्नत विशेषताओं से परिचित हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3
विज्ञापन 4
विज्ञापन 5